- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने जीएम को भेजा पत्र, 11 सूत्री मांग सौंपा
आगरा. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की जोनल अध्यक्ष जयराज प्रसाद की अध्यक्षता वाली बैठक में भारतीय रेलवे मजदूर संघ की वेबसाइट की लांचिंग 30 मई को के निर्णय की जानकारी सदस्यों को दी गयी. महामंत्री आईपीएस चौहान जी के साथ बैठक में सूर्यकांत शर्मा, ओपी मिश्रा, हेमंत विश्वकर्मा, कुंदन कुमार सिंह, राजाराम मीणा, आगरा मंल से हरि बल्लभ दीक्षित, बंशी बदन झा, अंशुल गर्ग, अर्जुन सेन, नरेंद्र सिंह, झांसी मंडल से सीके चतुर्वेदी, प्रयागराज मंडल से सरोज मीणा एवं झांसी वर्कशॉप मंडल के मंडल मंत्री, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर बताया गया कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ की वेबसाइट की लांचिंग 30 मई को 16:30 बजे की जायेगी. इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ(BMS) भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) के पदाधिकारियों के साथ ही साथ संबद्ध यूनियन के जोनल पदाधिकारी, डिवीजन के पदाधिकारी एवं ब्रांच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जूम ऐप्लिकेशन के माध्यम से सीधे जुड़े रहेंगे. इसका लाईव प्रसारण भारतीय रेलवे मजदूर संघ के फेसबुक पेज से किया जायेगा, जिसका गवाह सैंकड़ों रेलवे कर्मचारी भी बनेंगे.
बेवसाइट का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पांड्या एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन करेंगे. भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एके सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री मंगेश देशपांडे भी इस मौके पर उपस्थित रहेगें. कोरोना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में होगा. आगरा मंडल के मण्डल मंत्री ने जोनल पदाधिकारीगण को सूचित किया कि पूर्व संगठन मंत्री अंशुल गर्ग की पदोन्नति ग्रुप सी से ग्रुप बी अधिकारी में होने का बाद खाली पद पर नरेंद्र सिंह को आगरा मंडल का संगठन मंत्री बनाया गया है. यह जानकारी प्रेस बयान जारी कर मंडल मंत्री बंशी बदन झा ने दी है.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने जीएम को भेजा पत्र, 11 सूत्री मांग सौंपा