- राज्य को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रिकॉर्ड 10,536 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे.
BHUNESHWAR. ओडिशा को अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलेंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की. भुवनेश्वर में नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों और विधायकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि लगभग 10 साल पहले यह राशि मात्र 800 करोड़ रुपये थी, राज्य को पिछले तीन वर्षों से हर साल 10,000 करोड़ रुपये से अधिक मिल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत में फंडिंग दोगुनी की और फिर 3 और 4 गुना बढ़ा दी. राज्य को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रिकॉर्ड 10,536 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. पिछले 10 वर्षों में, ओडिशा में रिकॉर्ड 1,826 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइनें बिछायी गयी.
बीजद शासन में जमीन मिलना था मुश्किल
वैष्णव ने यह भी बताया कि पिछले बीजद शासन के दौरान स्वीकृत परियोजनाओं के लिए जमीन प्राप्त करना कैसे मुश्किल था. चूंकि राज्य में भाजपा सत्ता में है, इसलिए यह क्षेत्र अब उपेक्षित नहीं रहेगा और हम डबल इंजन सरकार के बिना भी काम को गति देने में सक्षम होंगे. मैं 5 वर्षों में ओडिशा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का आश्वासन भी देना चाहता हूं.
रथ यात्रा के लिए 25 जिलों से 135 विशेष ट्रेनें चलेंगी
रेल मंत्री ने रथ यात्रा के लिए राज्य के 25 जिलों से पुरी तक 135 विशेष ट्रेनें चलाने की भी बात कही. पुरी स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा की व्यवस्था देखी. वैष्णव ने पुरी के सांसद संबित पात्रा और ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुरी रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और लाभ के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की.