बोधिसत्व देशरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने हम भारतवासियों को लोकतंत्र एवम लोककल्याणकारी संविधान प्रदान किया . सम्राट अशोक का पराक्रम,भगवान बुद्ध की करुणा एवम बोधिसत्व भारतरत्न भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान का सही अर्थों में अनुकरण करके भारत को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सकता है. उक्त बातें ओ.बी.सी.रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन ने कही. ओ.बी.सी.रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर शाखा कार्यालय में आज देशरत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती का आयोजन किया गया.
इस मौके पर अपने संबोधन में कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि बाबासहब ने अपने द्वारा रचित भारतीय संविधान में समस्त भारतीयों को सामाजिक, आर्थिक एवम राजनैतिक समानता एवम स्वंत्रता का अधिकार दिया. इसके साथ कंपनी अधिनियम एवम ट्रेड यूनियन अधिनियम को कर्मचारी हित के अनुकूल बनाया. आज जिस भारतीय रिजर्व बैंक पर हमे गर्व है उसकी कल्पना भी बाबासहाब ने ही किया था. सुरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित सदायों से सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
अजय ठाकुर ने उपस्थित सभी सदस्यों से अपने-अपने घरों में संविधान की पुस्तिका रखने एवं उसका अध्ययन करने का आग्रह किया. राकेश कुमार ने उपस्थित सदस्यों से बाबा साहब के द्वारा बताए गए रास्ते शिक्षित बनो संगठित हो एवं संघर्ष करो का अनुकरण करने का आग्रह किया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन कुमार साहू ने किया.
बाबा साहब के उक्त जन्म जयंती कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, विजय कुमार ठाकुर, शत्रुघ्न महतो, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, आदर्श कुमार, पवन कुमार गुप्ता, जितेंद्र यादव , संजय कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार गुप्ता सूरज यादव एवम दुर्गा दस सोरेन ने भाग लिया. यह जानकारी ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के शाखा सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने बयान जारी करके दिया है.