- एक्सप्रेस ट्रेन चलने से यात्रियों, रेलकर्मियों और व्यापारियों को होगा लाभ
JAMSHEDPUR. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के टाटानगर शाखा सचिव मुद्रिका प्रसाद ने बयान जारी कर कहा है कि बादामपहाड़ रायरंगपुर क्षेत्र एवं टाटानगर के लोगों की पुरानी मांग बादाम पहाड़ से टाटानगर, बादामपहाड़ से राउरकेला एवम टाटानगर से राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन चलने की घोषणा के साथ पूरी हो गयी हे.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने ही दक्षिण पूर्व रेलवे, रेल मंत्रालय, केंद्र सरकार से बादाम पहाड़ से टाटानगर, बादामपहाड़ से राउरकेला एवम टाटानगर से राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन चलने की लगातार मांग की थी जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. इसके लिए कर्मचारी संघ ने दक्षिण पूर्व रेलवे, रेल मंत्रालय के अधिकारियों का आभार जताया है.
मुद्रिका प्रसाद, टाटाशाखा सचिव, ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ
मुद्रिका प्रसाद ने बताया है कि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने समय-समय पर जोनल प्रशासन एवं चक्रधरपुर रेलवे मंडल प्रशासन को बादामपहाड़ से टाटानगर के रेल कर्मचारी एवं आम जनता के लिए ट्रेन चलाने की मांग को उठाया. इसका नतीजा आज सामने आया है. बादाम पहाड़ रायरंगपुर एवं टाटानगर के लोग इस घोषणा से प्रसन्न हैं.
रायरंगपुर क्षेत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गृह क्षेत्र भी है. एक्सप्रेस ट्रेन के आवागमन का लाभ आम लोगों के साथ इलाके की व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी से रूप में मिलेगा. इससे इलाके की समृद्धि एवं तरक्की होगी तो दैनिक रूप से यात्रा करने वाले रेल कर्मचारियों एवम व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.
मुद्रिका प्रसाद ने जारी बयान में बताया कि रेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार बादाम पहाड़ से टाटानगर एवं टाटानगर से बादाम पहाड़ एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. टाटानगर से राउरकेला एवं राउरकेला से टाटानगर भी सप्ताह में 6 दिन चलेगी. जबकि बादाम पहाड़ से राउरकेला एवं राउरकेला से बादाम पहाड़ सप्ताह में एक दिन चलेगी. बादाम पहाड़ से शालीमार एवं शालीमार से बादाम पहाड़ भी सप्ताह में एक दिन एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.