BIKANER. NWR के बीकानेर डिवीजन में सिरसा एडीईएन के अंतर्गत करने वाले ट्रैक मैनों ने हिसार पीडब्ल्यूआई अविनाश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ट्रैकमैंनों संगठित होकर मोर्चा17 अगस्त 2024 को अविनार्श शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं. ट्रैकमैंनों का आरोप है कि सिरसा एडीएन के अंतर्गत हिसार पीडब्ल्यूआई अविनाश शर्मा उन्हें जानबूझ कर प्रताड़ित कर रहे हैं .
अविनाश कुमार अक्सर लंच के समय साइट पर आते है और कर्मचारियों को बुलाकर धमकी देते है. वह खुले आम नौकरी खा लेने की बात कहते है और चेतावनी देते है कि अगर किसी ने उनकी बात नहीं माने तो वह उसका APR खराब कर देंगे. पीडब्ल्यूआई अविनाश शर्मा के खिलाफ बीकानेर डीआरएम से सीधी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
ट्रैकमैन क्या कह रहे यह भी सुनें
ट्रैकमैनों का आरोप है कि पीडब्ल्यूआई अविनाश शर्मा छह साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे हुए है और उनकी मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है. सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन से लेकर डीईएन को वह अपनी मुठठी में रखने की बात कहते है. रेलवे कानून व मैनुअल की उनके द्वारा लगातार अवहेलना की जा रही है. उन्होंने अपना कानून बना रखा है उसी को पालन करने की चेतावनी देते है. वह कहते हैं कि यहां उनका बनाया कानून ही चलेगा.
ट्रैकमैनों का आरोप है कि अविनाश शर्मा यूनियन से जुड़े हैं. वह यूपीआरएमएस के शाखा अध्यक्ष है. यूनियन का जबरन चंदा भी वेतन से कटा जा रहा है जो जांच का विषय है. वह ट्राॅली करने आते है तो ट्रैकमैनों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते है. वे लोग इतनी बुरी प्रताड़ित है कि उनके पास अब आंदोलन कर अपनी बात उच्च पदाधिकारियों तक रखने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. इस मामले में अब तक पीडब्ल्यूआई अविनाश शर्मा का पक्ष रेलहंट को नहीं मिल सका है.