- उत्तर पश्चिम व दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की रेगुलर ट्रेनों की सूची, कम हुआ किराया, मिली राहत
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों की जगह अब रेगुलर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने लगा है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने 31 स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेन के रूप में परिवर्तित करते हुए उनकी सूची जारी कर दी है. अब इन सभी ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा. इन सभी के लिए नियमित नंबर जारी कर दिये गये हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार NWR ने 31 स्पेशल रेलसेवाओं का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराये में परिवर्तित कर दिया है. साथ ही 31 रेलसेवाओं के नम्बरों को भी नियमित नंबर के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 31 और स्पेशल रेलसेवाओं के सामान्य रेलसेवा के रूप में संचालन होने के कारण नम्बरों में परिवर्तन किया गया है:-
वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी 102 ट्रेनों की सूची जारी की है जिनके नंबर बदलकर पुराने कर दिये गये हैं. इन ट्रेनों में किराया भी पूर्व की तरह बहाल कर दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल पर बीते दिनों रेलवे बोर्ड ने रेगुलर ट्रेनों की बहाली की दिशा में कार्रवाई शुरू करने का निर्देश सभी जोन काे दिया था.
उत्तर पश्चिम रेलवे में इन ट्रेनों का नंबर बदला गया
1. गाड़ी संख्या 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रेगुलर नंबर 22473 से संचालित.
2. गाड़ी संख्या 02496, कोलकाता-बीकानेर रेगुलर नंबर 12496 से संचालित.
3. गाड़ी संख्या 02987, सियालदह-अजमेर रेगुलर नंबर 12987 से संचालित.
4. गाड़ी संख्या 02989, दादर-अजमेर रेगुलर नंबर 12989 से संचालित.
5. गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14711 से संचालित.
6. गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14712 से संचालित.
7. गाड़ी संख्या 04818, दादर-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 20484 से संचालित.
8. गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19612 से संचालित.
9. गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19614 से संचालित.
10. गाड़ी संख्या 09707, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14702 से संचालित.
11. गाड़ी संख्या 02440, श्रीगंगानगर-नांदेड़ रेगुलर नंबर 12440 से संचालित.
12. गाड़ी संख्या 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेगुलर नंबर 12464 से संचालित.
13. गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर रेगुलर नंबर 12467 से संचालित.
14. गाड़ी संख्या 02475, हिसार-कोयंबटूर रेगुलर नंबर 22475 से संचालित.
15. गाड़ी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम रेगुलर नंबर 22483 से संचालित.
16. गाड़ी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 12485 से संचालित.
17. गाड़ी संख्या 02497, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली रेगुलर नंबर 22497 से संचालित.
18. गाड़ी संख्या 02977, एर्नाकुलम-अजमेर रेगुलर नंबर 12977 से संचालित.
19. गाड़ी संख्या 02979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर रेगुलर नंबर 12979 से संचालित.
20. गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ़ रेगुलर नंबर 14703 से संचालित.
21. गाड़ी संख्या 04704, लालगढ़-जैसलमेर रेगुलर नंबर 14704 से संचालित.
22. गाड़ी संख्या 04709, बीकानेर-पुरी रेगुलर नंबर 20471 से संचालित.
23. गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14717 से संचालित.
24. गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर रेगुलर नंबर 14718 से संचालित.
25. गाड़ी संख्या 04722, अबहोर-जोधपुर रेगुलर नंबर 14722 से संचालित.
26. गाड़ी संख्या 04738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेगुलर नंबर 14738 से संचालित.
27. गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेगुलर नंबर 22463 से संचालित.
28. गाड़ी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14804 से संचालित.
29. गाड़ी संख्या 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर रेगुलर नंबर 14812 से संचालित.
30. गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14820 से संचालित.
31. गाड़ी संख्या 09684, चंडीगढ़-अजमेर रेगुलर नंबर 12984 से संचालित.
दक्षिण पूर्व रेलवे की जारी सूची ट्रेनों के नंबर बदलने की