Firozpur. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन AIRF की इकाई NRMU ने फिरोजपुर अपर मंडल रेल प्रबंधन (ADRM) के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है. मंडल अध्यक्ष कॉ शैंबर सिंह और सचिव कॉ शिवदत्त ने तमाम पदाधिकारियों और शाखा सचिव व अध्यक्ष को आगाह किया है कि जल्द ही आने वाले दो-तीन दिनों में अपर मंडल रेल प्रबंधन के खिलाफ यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी.
यूनियन नेताओं ने पदाधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा है कि फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM ) द्वारा वैसे तो कोई कार्य ही नहीं किये जा रहे हैं और अगर किए जा रहे हैं तो उनमें जानबूझ कर देरी की जाती है. कार्यों में नीति मजदूर विरोधी होती है, उनमें Partially होती है. यूनियन नेताओं ने ऐसे कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आने की बात कही है.
इस आलोक में यूनियन ने फैसला किया है कि दो-चार दिन में ADRM की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में मंडल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. नेताओं ने सभी शाखा से इसके लिए तैयारी करने और रणनीति बनाने काे कहा है. यही नहीं शाखा प्रमुखों से एडीआरएम के गलत कार्यों की लिस्ट भी बनाकर भेजने को कहा गया है. शाखा अध्यक्ष व सचिवों के नाम जारी आह्वान में मंडल अध्यक्ष कामरेड शैंबर सिंह और मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त ने इसे अति आवश्यक मानकर तैयारी करने और अगली सूचना का इंतजार करने को कहा है.