दिल्ली. देश भर के रेलवे स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे के बाद अब रेलवे बोर्ड ने देश की लगभग 200 प्रमुख ट्रेनों का स्वच्छता सर्वे कराना शुरू कर दिया है. इस सर्वे के आधार पर ट्रेनों को ग्रेड भी दिये जाएंगे. जिन ट्रेनों का सर्वे हो रहा है या शीघ्र होने वाला है, उसमें जबलपुर से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस व सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पिछले दिनों देश के 407 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे कराया था और उसके आधार पर स्टेशनों को ग्रेड प्रदान किया गया था, इसके बाद अब उसने दो सैकड़ा प्रमुख ट्रेनों का सर्वे कराने का निर्णय लिया है. यह काम एक निजी एजेंसी द्वारा शुरू भी कर दिया गया है. इस सर्वे में शौचालयों की सफाई समेत पूरी ट्रेन की सफाई व्यवस्था और रखरखाव पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. स्वतंत्र संस्था द्वारा कराई जा रही, इस ऑडिट कम सर्वे एक्सरसाइज में सफाई में इस्तेमाल किए जा रहे रसायनों की भी जांच की जाएगी. ट्रेनों में इस तरह का सफाई सर्वे पहली बार कराया जा रहा है.
इन ट्रेनों का हो रहा स्वच्छता सर्वे
रेलवे द्वारा जो स्वच्छता सर्वे कराया जा रहा है, उनमें देश की 72 जोड़ी चुनिंदा ट्रेनों के साथ ही 128 अन्य ट्रेन भी शामिल हैं. इन ट्रेनों में जन शताब्दी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस और अन्य लंबी दूरी तय करनी वाली ट्रेन हैं. रेल प्रशासन के मुताबिक सर्वे कार्य ट्रेन की पूरी यात्रा के दौरान कहीं पर भी हो सकता है और यह कार्य स्वतंत्र संस्था करेगी, ताकी वास्तविक स्थिति सामने आ सके और उसके आधार पर भविष्य में स्वच्छता को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा सके