Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

Northern Railway : नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन (NRMU) ने मान्यता के चुनाव के लिए किया नामांकन, शामिल हुए शिवगोपाल

NEW DELHI. रेलवे में यूनियनों एवं फेडरेशनो की मान्यता के लिए चुनावी शोर तेज हो चुका है. देश के सभी रेलवे जोन में यूनियनों की मान्यता को लेकर नेता नामांकन दर्ज करा रहे हैं. इस क्रम में उत्तर रेलवे की नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन (NRMU) ने 4 से 6 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले ‘गुप्त मतदान के लिए नामांकन उत्तर रेलवे के रिर्टनिंग अधिकारी के पास किया. बडौेदा हाउस, नई दिल्ली में नामांकन के अवसर पर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जिसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई.

इस मौके पर AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एनआरएमयू का नेतृत्व स्व. कामरेड डीडी वशिष्ठ, स्व कामरेड जे.पी चौबे और स्व.कामरेड टी एन वाजपेई जैसे नेताओ ने किया है. इसका इतिहास संघर्ष वाला है. संगठन रेलकर्मियो के हमेशा खड़ी रही और  एनआरएमयू के प्रति रेलकर्मियों ने आस्था एवं विश्वास जताते हुए वर्ष 2007 एवं साल 2013 के ‘गुप्त मतदान में एनआरएमयू को पहली बार एकल तो दूसरी बार पहले नम्बर पर जीताकर एआईआरएफ को मजबूती दी.

महामंत्री मिश्रा ने आशा व्यक्त की कि इस चुनाव मे भी रेल कर्मचारी एनआरएमयू पर अपना विश्वास बनाये रखेगे और दिनांक 4 से 6 दिसम्बर को आयोजित चुनाव मे नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) को एतिहासिक रूप से जिताने का काम करेगे.

उत्तर रेलवे मुख्यालय बडोैदा हाउस, नई दिल्ली के परिसर में सुबह 11.00 बजे से रेलकर्मियों की उपस्थिति होने लगी जो 2500 से ऊपर पहुंच गयी. इसमें दिल्ली मंडल के मंडल मंत्री  अनूप शर्मा, मुख्यालय मंडल के मंडल मंत्री संजीव सैनी, लेखा मंडल के मंडलमंत्री उपेन्दर सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित किया. यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष एस के त्यागी ने कहा कि सभी रेल कर्मचारियों का चाहे वह युवा हो, महिला हो या अधिकारी वर्ग का हो या किसी भी धर्म-जाति या सम्प्रदाय का हो, सभी की अपनी यूनियन है.

एनआरएमयू अपने आरम्भ काल से ही लेकर अब तक हमेशा सभी कोटियो के रेल कर्मियो के लिए उचित वेतनमान, भत्ते, प्रोन्नति के अवसर, कार्य स्थल की सुविधा आदि के लिए संघर्शरत रही इसलिए सबने बढ़चढ़ कर इस संगठन के झंडे को बुलंद करने का काम किया है ओैर आगामी चुनाव मे भी सभी साथी बढ़चढ़ कर इस संगठन को मजबूत बनायेगे, ऐसा मेरा पूर्ण विस्वास है. इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुये यूनियन की कोषाध्यक्ष एवं जोनल महिला चेयरपर्सन श्रीमती प्रवीना सिंह ने कहा कि एनआरएमयू ने हमेशा महिलाओ को पूर्ण सम्मान देने का काम किया है और उनका प्रतिनिधित्व प्रत्येक सतर पर सुनिश्चित कराने का काम किया है. सभी महिला रेलकर्मी एकजुट होकर एनआरएमयू का साथ देगी.

प्रेस विज्ञप्ति

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...