Lucknow. नॉर्दर्न मेंस यूनियन की प्रबंधन के साथ आयोजित 241 बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी. यूनियन ने प्रबंधन के सामने यह प्रस्ताव रखा कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों का भुगतान हर हाल में समय पर कराया जायेगा. इस पर प्रबंधन ने साकारात्मक आश्वासन दिया.
दो दिनों तक चली पीएनएम बैठक में यूनियन की तरफ से रिटायर होने वाले रेल कर्मचारियों के मामले को गंभीरता से उठाया गया. बैठक में रेल कॉलोनियों में सफाई, रेल आवासों में रहने वाले कर्मचारियों को नया आवास देने, मंडल के स्टेशनों पर उत्पन्न समस्याओं के भी समाधान की मांग की गयी. इस पर डीआरएम ने सहमति जतायी.
डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि यूनियन की तरफ से उठायी गई मांगों को नियम के अनुरूप समाधान करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा दो दिवसीय बैठक सफल रही है. प्रशासन और यूनियन के साझे प्रयास से रेलवे बेहतर कार्य करेगी. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेंद्र शुक्ला, नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं.