- रेलकर्मियों के लिए 24 घंटे रहेंगे उपलब्ध : कॉ सुनील सिंह
Lucknow. एनआरएमयू मुरादाबाद मंडल को ऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन (उपसभापति) के रिक्त पद पर सर्वसम्मति से कामरेड सुनील सिंह की ताजपोशी हो गयी है. 25 मई 2024 को लखनऊ में नॉर्दर्न रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक की गठित मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग में शिव गोपाल मिश्रा एवं बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर की उपस्थिति में उप सभापति के रिक्त पद को भरने के लिए सुनील सिंह के नाम का प्रस्ताव आया.
सुनील सिंह के नाम पर बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने सहमति जतायी और इस तरह वह र्वसम्मति से निर्विरोध नॉर्दर्न रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन चुन लिए गए. पूर्व उपसभापति के त्यागपत्र देने से यह पद रिक्त था. सुनील सिंह नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ता है और कार्मिक विभाग में सीओएस के पद पर कार्यरत है. सुनील सिंह ने कहा कि वह रेलकर्मियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. उनका प्रयास होगा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका सही तरीके से निर्वाहन कर सके.
सुनील सिंह का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
पंजाब मेल से मुरादाबाद पहुंचे नव नियुक्त उपसभापति सुनील सिंह का यूनियन कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इससे पहले सुनील सिंह नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से 2012 में को-ऑपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि चुने गये थे. 2012 में वह बैंक डायरेक्टर भी चुने गए थे. 2017 में सुनील सिंह ने जीत दोहराया था और डायरेक्टर चुने गए थे.
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर 2022 मे चुनाव मैदान में उतरे सुनील सिंह ने रिकॉर्ड मत से जीत हासिल की थी. तब उन्हें सर्वसम्मति से बैंक का संयोजक चुना गया था. एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का परचम लहराते हुए सुनील सिंह ने मैनेजिंग कमेटी मीटिंग में उपसभापति के रिक्त पद पर अपनी निर्वाचन सुनिश्चित कराया है.