Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मंगलवार को चलाएगा 8 स्पेशल ट्रेनें, सुरक्षित बोर्डिंग की व्यवस्था होगी

Southern Railway : भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में जोड़ी गयी अतिरिक्त बोगियां, देखें क्या है स्थिति

गुवाहाटी. छठ पर्व की समाप्ति के बाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार यानी 12 नवंबर को पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) आठ स्पेशल ट्रेन सेवाएं संचालित करेगा. इसकी जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज दी है.

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है. मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरे के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं.

12 नवंबर को चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 05832 (प्रयागराज – रंगापारा नार्थ) स्पेशल प्रयागराज से 11 नवंबर, 2024 को 17:40 बजे रवाना होगी और 12 नवंबर को 22:50 बजे रंगापारा नार्थ पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार – दौरम मधेपुरा) स्पेशल कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल कटिहार से 20:30 बजे रवाना होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 05741 (गोमती नगर – न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल गोमती नगर से 11 नवंबर, 2024 को 09:20 बजे रवान होगी और 12 नवंबर को 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर – नाहरलगुन) स्पेशल सिलचर से 11 नवंबर, 2024 को 13:50 बजे रवाना होगी और 12 नवंबर को 08:40 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 05637 (नाहरलगुन – सिलचर) स्पेशल नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05:20 बजे सिलचर पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 05635 (श्री गंगा नगर – गुवाहाटी) स्पेशल श्री गंगा नगर से 10 नवंबर, 2024 को 13:20 बजे रवाना होकर 12 नवंबर को 10:20 बजे कटिहार और 13 नवंबर, 2024 को 00:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 05698 (गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल गुवाहाटी से 23:55 बजे रवान होगी और अगले दिन 08:15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे यूनियन

पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद ने सीआरबी को थमायी समस्याओं की सूची, लाइन बॉक्स सुविधा जारी रखने का अनुरोध BHOPAL. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन...

Breaking

MUMBAI. मुंबई में खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने रेलवे के एक अधिकारी से नौ लाख रुपये ठग लिए....

Breaking

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने रेलवे जीएम के माध्यम से पीएम को भेजा पत्र  JAMSHEDPUR. झारखंड के  जमशेदपुर की विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में आवागमन...

रेलवे यूनियन

General Secretary IRSTMU writes letter to PM for recreation of post of Member (S&T) and filling of the post of AM (Signal) NEW DELHI. The...