PATNA. बिहार के बक्सर के समीप रघुनाथपुर में दिल्ली से कामाख्या जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सूचना है कि ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पलट गयी है जबकि कई बोगी बेपटरी हो गयी है. यह घटना बक्सर-पटना रेल सेक्शन पर हुई है. घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंच गयी है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घटना बुधवार की रात लगभग 10 बजे की है.
ट्रेन दिल्ली से पटना की ओर जा रही थी. बक्सर जंक्शन से ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई थी. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई. इससे पटना-बक्सर सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप पड़ गयी है. अब दुर्घटना में चार लोगों की मौत होने की बात जिला प्रशासन की ओर से कही गयी है. रेलवे ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व रेलवे का दल रवाना हो गया है. डीआरएम दानपुर अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच चुके है. राहत व बचाव कार्य के बीच अब तक चार शवों के निकालने की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. हालांकि रेलवे ने अब तक हताहतों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना में घायलों की संख्या अधिक हो सकती है. रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर कंट्रोल रूम खोला है.
Helpline number
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004