- बीके राणा अध्यक्ष और डीके तिवारी बनाये गये शाखा सचिव
रेलहंट ब्यूरो, आगरा
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ आगरा मंडल की बैठक में एक दिसंबर को रनिंग ब्रांच गठन किया गया. केके शर्मा की अध्यक्षता वाली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अशोक शर्मा, भारतीय मजदूर संघ जिला आगरा के अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह राणा भी मौजूद थे. भुपेंद्र सिंह राणा का एक दिसंबर को जन्मदिन होने के कारण सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी.
चुनाव अधिकारी सूर्यकांत शर्मा की मौजूदगी में आगरा की रनिंग ब्रांच कमेटी का गठन किया गया. रनिंग ब्रांच के अध्यक्ष बीके राणा (LPM) और शाखा सचिव डीके तिवारी (गार्ड) बनाये गये है. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी केके गुप्ता (LPP) को दी गयी है. कमेटी के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष योगेंद्र अवस्थी (मेल गार्ड), सहायक संगठन मंत्री विष्णु जी राय (पैसेंजर गार्ड), सहायक संगठन मंत्री चंद्रशेखर (सहा लोको पायलट), उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार शर्मा (गुड्स गार्ड) शामिल हैं. कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यकारी अध्यक्ष हरीवल्लभ दीक्षित ने किया. इस मौके पर एपी श्रीवास्तव, दिनेश कुमार त्यागी, शतानंद पांडे, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सनोज कुमार, महेश कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, शैलेंद्र देव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मंडल मंत्री बंशी बदन झा ने किया.