- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने उदघोष जुलूस निकालकर चिकित्सा निदेशक को सौंपा पत्र
PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने 3 जून 2023 को उदघोष जुलूस निकालकर रेलकर्मियों के इलाज में बरती जा रही कोताही की ओर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने आरोप लगाया कि मान्यता प्राप्त यूनियनें सिर्फ अपने और अपने पदाधिकारियों के लिए सारी सुविधा, दवा और इलाज का उपभोग कर रही है जबकि आम रेलकर्मियों की कोई सुध नहीं ले रहे. रेलकर्मी परेशान है और उन्हें मान्य छोटी सुविधाएं भी नहीं मिल रही है.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न विभागो के कर्मचारियो ने केंदीय चिकित्सालय में होने वाली समस्यायों से उन्हें अवगत कराया था. इसके बाद स. महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में केंद्रीय चिकित्सालय में उद्घोष के साथ जुलूस निकाला गया. 10 सूत्रीय ज्ञापन डॉ. संजीव हाण्डू चिकित्सा निदेशक केन्द्रीय चिकित्सालय उ.म.रे./प्रयागराज को दिया गया. इस मौके पर प्रयागराज एवं मुख्यालय मण्डलों के सभी शाखाओ के पदाधिकारिगण और भारी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे.
महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया की वर्षो से रेलवे चिकित्सालय में मरीजों की समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. मान्यता प्राप्त यूनियनों के नेता अपने लिये सुविधा, दवा और इलाज को ले रहे लेकिन अन्य कर्मचारी/मरीज मौलिक सुविधा से भी वंचित हैं. ज्ञापन इस उद्देश्य के साथ दिया गया है की इस पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी. रुपम पाण्डेय ने उड़ीसा के बालासोर की दुर्घटना पर शोक जाया और कहा कि ईश्वर मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करे व शोकाकुल परिवारो को सांत्वना एवम् शक्ति प्रदान करें. घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ्य करने की कामना भी की. सभी मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन शांति प्रार्थना की गयी.
ज्ञापन देने में बीएमएस विभाग प्रमुख राधे श्याम पांडेय, स.विभाग प्रमुख सुरेश चंद्र फुलवरिया, जिला मंत्री रवि कान्त, केन्द्रीय का. अध्यक्ष ए. के. राय, केन्द्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल का. अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, राजकुमार दास, अमरेन्द्र तिवारी, लाला रंजय कुमार अंबष्टा, आशीष कुमार मिश्र, अंकितेश पाण्डेय,निरंजन कुमार सिंह,राकेश मीना,ओम शुक्ला,नरेश ,धर्मेंद्र सिंह ,आजाद कुमार शर्मा ,संजय कुमार ,अभय सिंह, एम.के खरे,मधुश्याम गुप्ता के अलावा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.