उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की (UMRKS)आगरा मंल के तरफ से रनिंग ब्रांच का पुनर्गठन किया गया है. 13 दिसंबर को आयोजित आगरा मंडल की बैठक में रनिंग ब्रांच से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. रनिंगमेंन की समस्याओं का निराकरण, रनिंगमेंन के द्वारा कराने के उद्देश्य के लिए रनिंग शाखा का गठन किया गया. रनिंग शाखा का गठन कर के निम्नलिखित रनिंगमेंन को दायित्व सौंपा गया है.
नयी कमेटी में आशुतोष शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मंत्री सुल्तान सिंह मीणा, कोषाध्यक्ष अभिनेश, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सहायक शाखा मंत्री हरज्ञान को बनाया गया है. बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के आगरा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा और विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सुर्य कान्त शर्मा बैठक में मौजूद थे. नेत्रपाल सिंह की अध्यक्षता वाली बैठक में CLI एन के गोस्वामी, CLI आर एस शुक्ला, SSE बी वी पांडे , ऐ पी श्रीवास्तव जी, योगेंद्र अवस्थी, डी के त्यागी, शैलेंद्र देव, धर्मेंद्र चौधरी, कृष्णकांत, मयंक कुमार गुप्ता, आशीष शुक्ला, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनूप श्रीवास्तव, शिवराम मीणा समेत अन्य लोग मौजूद थे.