PRAYAGRAJ. प्रयागराज मण्डल के टुण्डला मुख्य शाखा में 27 फरवरी 2024 का एक दिवसीय सम्मेलन के बाद नयी कमेटी का चुनाव किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता कुंदन सिंह और महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा के नेतृत्व मे स्टेशन परिसर में की गयी. इसमें प्रयागराज मण्डल के मुख्यालय मण्डल तथा अन्य मण्डलो से आये हुये प्रतिनिधियो ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन स.महामंत्री रूपम पाण्डेय ने किया.
सम्मेलन में पुरानी कार्य समिति के भंग कर चुनाव अधिकारी आर. के. ठकुरानी ने नयी कार्य समिति चुने जाने की सर्वसम्मति से घोषणा की. इसमें नयी कमेटी को जिम्मेदारी दी गयी है. महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण को शुभकामनाएं दी और संगठन के बारे मे अवगत कराया.
कार्यक्रम मे मण्डल मंत्री ऐ.के. शुक्ला, शाखा मंत्री रामबली यादव आदि उपस्थित रहे. स.महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बयान जारी कर यह सूचना दी है.
टुंडला शाखा की नयी कमेटी
- शाखा अध्यक्ष- श्री अजय कुमार
- कार्यकारी अध्यक्ष- लक्ष्मी नारायण मीना
- उपाध्यक्ष- मान सिंह, मनमोहन सिंह, लाखन सिंह
- शाखा मंत्री- आर. पी. गौतम
- स.शाखा मंत्री- मनोज कुमार, पंकज कुमार, भूपेंद्र शाक्य
- शाखा संगठन मंत्री- राम कुमार
- कोषाध्यक्ष- केशव सिंह