PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिलकर रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की. यह औपचारिक मुलाकात थी. प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा, संगठन मंत्री चन्द्रकातं चतुर्वेदी एवं स.महामंत्री रूपम पाण्डेय शामिल रहे.
संघ के स.महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओ व रेलवे के विकास कार्यों पर चर्चा की है. अधिकारियों ने हर सकारात्मक कार्य में संघ को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है.