आगरा. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल स्थित अधिकारी क्लब में आयोजित 65वें रेल सप्ताह समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव, एडीआरएम एचएस राणा, मुदित चंद्रा, सीनियर डीपीओ श्रीमती मानसी वर्मा, सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में बागवानी शील्ड इंजीनियरिंग विभाग, रोलिंग स्टॉक दक्षता शील्ड यांत्रिक विभाग, कार्मिक दक्षता शील्ड कार्मिक विभाग, सुरक्षा दक्षता शील्ड सुरक्षा विभाग, सिग्नल दक्षता शील्ड एसएंडटी को, खेलकूद शील्ड स्पोर्ट्स विभाग, वाणिज्य शील्ड वाणिज्य विभाग को दिया गया.
ए क्लास स्टेशन के लिए आगरा फोर्ट स्टेशन, बी क्लास में ईदगाह व फतेहपुर सीकरी स्टेशन को शील्ड दिया गया. इंजीनियरिंग विभाग को बेहतर कॉलोनी रख-रखाव के लिए शील्ड धौलपुर कॉलोनी को दिया गया. बीते साल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 154 अधिकारी व कर्मचारियों को डीआरएम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीआरएम ने 35,500 रुपये की राशि विभिन्न विभागों को प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की.