- चक्रधरपुर रेलमंडल की दौरा पूरी कर बिलासपुर पहुंचे चेयरमैन
- जोन व रेलमंडल के अधिकारियों को खर्च कम करने की सलाह
- लोको शेड की व्यवस्था पर प्रसन्न होकर दिया एक लाख का पुरस्कार
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह सीईओ वीके त्रिपाठी की चक्रधरपुर रेलमंडल में दो दिवसीय यात्रा रविवार को राउरकेला और बंडामुंडा स्टेशन के निरीक्षण के साथ पूरी हो गयी. निरीक्षण के बाद पूछे गये एक सवाल के जबाव में चेयरमैन ने राउरकेला को दक्षिण पूर्व रेलवे #SER का नया रेल डिवीजन बनाये जाने की संभावनाओं को यह कहकर खारिज कर दिया कि ऐसा कोई प्लान फिलहाल नहीं है. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से रेलवे पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. इसलिए ऐसा संभव नहीं है. यहां यह बताना जरूरी होगा कि राउरकेला को डिवीजन बनाने की मांग को लेकर आठ साल से राजनीति और प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जाते रहे हैं. इससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस मांग को खारिज कर चुके हैं.
राउरकेला और बंडामुंडा के अल्प निरीक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को देखा. चेयरमैन राउरकेला स्टील प्लाट गये और वहां के अधिकारियों के साथ माल ढुलाई की समस्याओं को दूर करने को लेकर वार्ता की. श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी दिनों में माल ढुलाई की क्षमता में बढ़ोतरी होगी जिसका लाभ राउरकेला स्टील प्लांट एवं रेलवे को होगा. इसके बाद चेयरमैन ने इलेक्ट्रिक लोको शेड, सिक लाइन एक्सचेंज गार्ड और न्यू लोडिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया. इलेक्ट्रिक लोको शेड की बेहतर व्यवस्था से प्रसन्न चेयरमैन ने एक लाख का ईनाम देने की घोषणा की. उन्होंने यहां अधिकारियों से कहा कि वे तकनीक से जुड़े लोगों को बेहतर प्रशिक्षण देकर ऐसा तैयार करें कि समय में भी खुद से काम कर परिस्थिति संभाल सकें.
चेयरमैन का झारसुगुड़ा दौरा, यात्री सुविधा पर अधिकारियों को कसा, लोडिंग बढ़ाने पर फोकस
राउरकेला से चेयरमैन दोपहर 12.20 बजे स्पेशल सैलून से बिलासपुर के लिए रवाना हो गये. रेलवे बोर्ड चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी ने अपने दौरे में चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू और दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अर्चना जोशी समेत सभी अधिकारियों को खर्च कम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि फिजुलखर्ची को कम करे और यात्री सुविधा से जुड़े कार्यों में कोताही नहीं बरते. इस दौरान चेयरमैन से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के नेताओं में मुलाकात कर अपनी बात रखी.
चेयरमैन ने अहिराबंध मंदिर में महाप्रभु का किया दर्शन
रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने राउरकेला सेक्टर-3 के अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और महाप्रभु जगन्नाथ का दर्शन किया. इस दौरान उनकी पत्नी के साथ दपू रेलवे जोन की जीएम अर्चना जोशी भी उपस्थित थी. राउरकेला में चेयरमैन ने पौधारोपण भी किया.