- पश्चिम मध्य रेलवे के एजीएम ने डीआरएम कार्यालय का किया निरीक्षण
- विभागीय अधिकारियों के साथ रेल संरक्षा और सुरक्षा पर किया विचार विमर्श
जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय में संचालित नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर संचालित कैंटीन की व्यवस्था का अपर महाप्रबंधक अंशुल शुल्का ने बुधवार को जमकर तारीफ की. एजीएम एकदिवसीय दौरे पर यहां आये थे. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक मनोज सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में संरक्षा व सुरक्षा उपायों पर चर्चा की और कहा कि वर्तमान में यहां की व्यवस्था अनुकरनीय है. कैंटीन में हर दिन स्वादिष्ट भोजन और अन्य खानपान सामग्री बिना किसी लाभ-हानि सौदे के रेलकर्मियों को उपलब्ध करायी जा रही है जो एक बड़ी पहल है.
दोपहर डीआरएम कार्यालय पहुंचे एजीएम ने पहले कैंटीन का ही निरीक्षण किया. साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था को देखकर एजीएम काफी प्रभावित नजर आये. इसके बाद एजीएम ने पदाधिकारियों से मिलकर कार्यप्रणाली की जानकारी ली. एजीएम को वीडियो स्लाइट के द्वारा मंडल में चल रहे कार्य और उपलब्धियों से अवगत कराया गया. एजीएम ने यात्री सुविधाओं पर मुख्य फोकस करने का मंत्र अधिकारियों को दिया और कहा कि योजनाओं को लेने और उनके अनुपालन में यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि उससे यात्रियों को कितना और कैसे फायदा हो सकेगा. एजीएम ने ट्रेन और स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर कमांडेंट अनिल भाले राव को जरूरी निर्देश दिये और कहा कि आरपीएफ से यात्रियों की अपेक्षा बढ़ गयी है इस कारण जवानों का दायित्व भी बढ़ गयी है. इसे हमें हर हाल में पूरा करना है. इस मौके पर पदाधिकारियों ने अपनी जरूर और परेशानियों से भी एजीएम को अवगत कराया.