KHARAGPUR. यात्रियों के अनुरोध पर हावड़ा – हल्दिया लोकल शनिवार को हावड़ा के बजाय पांशकुड़ा से चलेगी . वापसी में भी यह ट्रेन हल्दिया से पांशकुड़ा के बीच आवागमन करेगी . आंदुल में जारी एनआई वर्क के चलते पहले इस ट्रेन को रद्द घोषित किया गया था . बता दें कि पांशकुड़ा हल्दिया दीघा दक्षिण पूर्व रेलवे यात्री कल्याण संघ, जोनल रेलवे उपयोगकर्ताओं के 108 यात्रियों के अनुरोध पर तथा पार्वतीपुर तमलुक की ओर से तमलुक के एक यात्री अरूप प्रमाणिक और रेलवे परामर्शदात्री समिति की सदस्य मौसमी दास की पहल पर इस बाबत रेलवे से अनुरोध किया गया था . जिसके मुताबिक 6 जुलाई 2024 को हावड़ा के बजाय पांशकुड़ा से 38051 विशेष ट्रेन के रूप में सुबह 7:50 बजे पांशकुड़ा से हल्दिया रवाना होगी तथा हल्दिया से 38054 हल्दिया पांशकुड़ा लोकल भी सुबह9:40 बजे हल्दिया से प्रस्थान कर पुन: पांशकुड़ा के लिए प्रस्थान करेगी .
हालांकि पहले इस लोकल को 6 जुलाई 2024 को आंदुल स्टेशन पर एनआई कार्य के लिए रद्द कर दिया गया था। यात्री संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उपरोक्त लिखित कारणों से यह मूल रूप से उस दिन एक विशेष ट्रेन के रूप में चल रही है. दूसरे दिन लोकल ट्रेनें अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से चलेंगी. बता दें कि आंदुल स्टेशन पर जारी एन आई कार्य के चलते पिछले कई दिनों से अनेक ट्रेनें रद्द हैं जबकि कई परिवर्तित मार्ग से चल रही है . हावड़ा हल्दिया लोकल भी पहले रद्द ट्रेनों की सूची में शामिल थी. लेकिन यात्रियों के अनुरोध पर इसे विशेष विशेष ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया गया .