रेलहंट ब्यूरो, हैदराबाद
एआईआरएफ समर्थित दक्षिण मध्य रेलवे मजदूर यूनियन ने यूनियनों की मान्यता को लेकर चुनाव से पहले एनएफआईआर के चार अहम नेताओं को अपने पाले में करके जोन में स्थिति को मजबूत करने का दावा किया है. एनएफआईआर वर्किंग कमेटी के सदस्य और मीडिया सेंटर के पूर्व प्रभारी कोना विष्णु ने फेडरेशन को अलविदा कहकर मजदूर यूनियन का दामन थाम लिया है. उनके साथ संतोष, वेंकट धगे, एल हनुमंथा राव, सत्यानारायण आदि ने भी एनएफआईआर को छोड़कर मजदूर संघ को अपना लिया है.
एनएफआईआर छोड़कर मजदूर संघ में आने वाले नेताओं का साउट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री कामरेड शंकर राव ने स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि उनके आने से चुनाव से पूर्व संगठन को नयी धार मिलेगी. इस मौके पर मजदूर संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. अपने संबोधन में कामरेड शंकर राव ने उम्मीद जतायी कि सभी लोग संगठन से जुड़कर उसकी जड़ों को मजबूती देने में अहम योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हार्ड वर्क से रिजल्ट खुद सामने आता है. उन्होंने एक उद्योग एक यूनियन का समर्थन किया.