Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

नई तकनीक से बदला कार्य करने का तरीका, ट्रैकमैन, गैंगमैन, कीमैन का जीवन बेहतर हुआ : रेल मंत्री

नई तकनीक से बदला कार्य करने का तरीका, ट्रैकमैन, गैंगमैन, कीमैन का जीवन बेहतर हुआ : रेल मंत्री
  • हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा 
  • कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल ज़ोन में इस नई प्रणाली को लागू करने का लक्ष्य
  • हर चार महीने में होने वाले इस रखरखाव को रेलवे अब हर दो माह में करेगा 

NEW DELHI. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे में अपनायी जा रही नवीन तकनीकी प्रणाली (RCRIV) को कारगर बताते हुए कहा कि इससे हमारे ट्रैकमैन, गैंगमैन, कीमैन और पीडब्ल्यूआई (स्थायी पथ निरीक्षक) के कार्य करने के तरीके में बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों से न केवल सुरक्षा में सुधार होगा बल्कि उनके कामकाज और जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. आने वाले पांच वर्षों में सभी रेल ज़ोन में इस नई प्रणाली को लागू करने का लक्ष्य है. यह विशेष रूप से ट्रैक निरीक्षण और रखरखाव के आधुनिकीकरण में रेलवे विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा.

रेलमंत्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (ITMS) और रोड सह रेल निरीक्षण वाहन (RCRIV) का अवलोकन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक प्रणाली भारतीय रेलवे की ट्रैक सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

नई तकनीक से बदला कार्य करने का तरीका, ट्रैकमैन, गैंगमैन, कीमैन का जीवन बेहतर हुआ : रेल मंत्री नई तकनीक से बदला कार्य करने का तरीका, ट्रैकमैन, गैंगमैन, कीमैन का जीवन बेहतर हुआ : रेल मंत्रीपत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह तकनीकी प्रणाली न केवल ट्रेक की निगरानी और माप करने में मदद करेगी, बल्कि रेलवे संचालन को भी और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाएगी. उन्होंने बताया कि यह प्रणाली प्रत्येक रेलवे जोन में उपलब्ध कराई जाएगी. रेलवे का लक्ष्य है कि हर चार महीने में होने वाले इस रखरखाव को अब हर दो महीने में किया जाए. यह नवीन टेक्नोलॉजी भारतीय रेल से हर रोज यात्रा करनेवाले लगभग 2.3 करोड़ यात्रियों की सुरक्षा में बढ़ोतरी करेगी.

इस मौके पर रेल मंत्री के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) नवीन गुलाटी, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा तथा रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे व आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

ITMS और इसका कार्य

इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (ITMS) एक उच्च-प्रदर्शन प्रणाली है, जो ट्रैक की निगरानी, माप और सुरक्षा के लिए नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करती है. ITMS ट्रैक रिकॉर्डिंग कार (टीआरसी) पर स्थापित है, जो 20 से 200 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रैक का विश्लेषण कर सकता है. इसमें लेजर सेंसर, हाई-स्पीड कैमरे, GPS और अन्य सेंसर शामिल होते हैं, जो ट्रैक की स्थिति और संभावित दोषों का पता लगाते हैं.

प्रमुख विशेषताएँ

त्वरण माप: ITMS प्रणाली में एक्सेलेरोमीटर का उपयोग किया जाता है, जो कोच और एक्सल बॉक्स पर त्वरण (acceleration) को मापता है. यह सिस्टम सवारी की गुणवत्ता की निगरानी करता है और ऐसे स्थानों की पहचान करता है जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता होती है.
उल्लंघन माप प्रणाली: यह प्रणाली LiDAR तकनीक का उपयोग करती है, जिससे किसी भी ट्रैक उल्लंघन (infringement) या बाधा का तुरंत पता लगाया जा सकता है. यह रेलवे ट्रैक के आसपास की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाता है.

RCRIV की विशेषताएँ

रोड सह रेल निरीक्षण वाहन(RCRIV) टाटा योद्धा मॉडल से रूपांतरित करके बनाया गया है, जिसमे आगे 250 mm के दो लोहे के पहिए और पीछे 750 mm के दो लोहे के पहिए जुड़े है, जो कि इस गाड़ी को सड़क के साथ-साथ रेलवे ट्रेक पर चलने में सक्षम बनाता है . इसमें 3 कैमरे है जो 15 दिन के बैकअप के साथ ट्रेक का रेकॉर्डिंग करेंगे.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें

You May Also Like

मीडिया

पूर्व रेलवे ने सभी डीआरएम व वर्कशाप प्रबंधकों को जारी किया आदेश, कर्मचारियों को दी गयी चेतावनी बराैरी में इंजन में शव दबने की...

रेलवे न्यूज

चार लाख नकदी, कार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के छह लोग गिरफ्तार खड़गपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पाेस्ट की टीम ने ट्रेन और स्टेशन...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को रेल मंडल से सेवानिवृत्त हो रहे 32 रेलकर्मियों के विदाई दी गयी. इस मौके पर...

Breaking

गुवाहाटी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के एक अधिकारी परशुराम कुंड के पास लोहित नदी में डूब गए. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी...