Chennai Rail Coach Factory. देश में ऐसी ट्रेन कोच का वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन के इस कोच में मॉर्डन शौचालय लेकर किचन और कॉन्फ्रेंस रुम तक की सुविधा मिलेगी. कोच में बेडरूम से अटैच किचन और शौचालय होगा. न्यू प्रिमियम रेल कोच के नाम की पहचान रखने वाली इस ट्रेन के कोच में वह हर अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी जो किसी फाइव स्टार होटल में होती है.
देखे कोच का व्यू