New Railway Division in Jammu : नए साल में जम्मू कश्मीर को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. यह तोहफा होगा जम्मू में 6वां रेलवे डिवीजन बनाने का. यह डिवीजन उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अधीन होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 दिसंबर 2025 को जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन करेंगे. यह देश का 69वां रेलवे डिवीजन होगा. पीएम मोदी डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह जम्मू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में होगा. इस कदम से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के पठानकोट क्षेत्र की फिरोजपुर डिवीजन पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. दिल्ली से कश्मीर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद भारत सरकार जम्मू में नया रेलवे डिवीजन बनाने का फैसला किया था.
जम्मू रेलवे डिवीजन का दायरा 721Km का होगा. इसमें जम्मू से श्रीनगर-बड़गाम सेक्शन का रेलवे सेक्शन शामिल होगा. पठानकोट, जोगिंद्रनगर और अन्य नजदीकी रेल सेक्शन भी शामिल किए गए हैं. रेलवे बोर्ड ने जम्मू में एक नए रेलवे डिवीजन की स्थापना के लिए 1 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. नए रेलवे डिवीजन के लिए एक अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी, जिसे फिर रेलवे बोर्ड को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें : देश का 69वां रेलवे डिवीजन होगा जम्मू !, पीएम मोदी 6 जनवरी को रखेंगे आधारशिला
मीडिया में आयी सूचनाओं के अनुसार जम्मू रेलवे डिवीजन के क्षेत्राधिकार का पर अंतिम फैसला बाद में लिया जायेगा लेकिन इसमें शुरुआत में 721 किलोमीटर को शामिल किया गया है. इसमें मुख्य रूप से जम्मू से श्रीनगर-बड़गाम सेक्शन का रेलवे सेक्शन शामिल होगा. पठानकोट, जोगिंद्रनगर और अन्य नजदीकी रेल सेक्शन भी शामिल किए गए हैं.
जम्मू में मुख्यालय वाला यह डिवीजन फिरोजपुर डिवीजन से अलग होकर बनाया गया है. इसके अधिकार क्षेत्र में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला खंड (423 किमी), भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी), बटाला-पठानकोट (68.17 किमी) और पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरो-गेज खंड (163.72 किमी) शामिल हैं.
रेलवे का कहना है कि जम्मू और कश्मीर के आसपास के क्षेत्र प्राथमिकता में हैं. जल्द ही जम्मू से श्रीनगर तक परिचालन शुरू हो जाएगा. पहले यह क्षेत्र फिरोजपुर डिवीजन के अधीन था. भारतीय रेलवे ने फिरोजपुर डिवीजन से सबसे उत्तरी भाग को हटाकर इसे एक नए रेल डिवीजन के रूप में स्थापित करने का फैसला किया है.