बंशी बदन झा (रेलवे) को प्रचार मंत्री की दी गयी जिम्मेदारी
आगरा : भारतीय मजदूर संघ आगरा क्षेत्र का जिला अधिवेशन 26 जून 2022 रविवार को सरस्वती शिशु सुभाष पार्क नाई की मंडी में आयोजित किया गया. अधिवेशन की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ आगरा जिला अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने की. भगवान विश्वकर्मा व भारत माता की आराधना एवं श्रद्धेय दंतोपंत ठेंगड़ी को श्रद्धांजलि देने के बाद संघ का ध्वजारोहण किया गया. निवर्तमान जिला अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने अध्यक्षता करते हुए अब तक के कार्यों की जानकारी दी.
सभा में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित शंकर लाल ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना का उद्देश्य, आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की और सन् 1962 में भारत पर चाइना द्वारा आक्रमण पर बीएमएस की भूमिका एवं भारतीय मजदूर की राजनीतिक दलों से प्रेरित संगठनों के चाल चरित्र और चेहरे को प्रमुखता से उजागर किया.
जिला अध्यक्ष ने अध्यक्षीय भाषण के बाद कार्यकारिणी को भंग कर नये कार्यकारिणी का चुनाव कराने की घोषणा की और चुनाव अधिकारी भूपेंद्र सिंह राणा के अगुवाई में नयी कमेटी का चुनाव कराया गया. भुपेंद्र सिंह ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा की. इस मौके पर देवेश वाजपेयी, डीसी शर्मा, पुरुरोषतम लाल खण्डेलवाल, विधायक आगरा कैं डाक्टर जीएस धर्मेश के अलावा श्रीपाल कटिहाय व शंकर लाल उपस्थित थे.
जिला की नयी कार्यकारिणी
अशोक कुमार शर्मा (परिवहन) अध्यक्ष
के पी एस वर्मा (होटल ताज) उपाध्यक्ष
नीलेश शर्मा (बैंक)
प्रताप सिंह ( एम ई एस)
मुकेश सिंह चाहर, जिला मंत्री
पुष्पेंद्र सिंह लोधी (रेलवे) सह जिला मंत्री
बृज मोहन बघेल (बीएसएनएल)
राकेश शर्मा, (विश्वविद्यालय)
बंशी बदन झा, (रेलवे) प्रचार मंत्री
धर्मपाल शर्मा, (रक्षा विभाग) कार्यालय मंत्री
संतोष कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष
राजाराम राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य एवं भवन निर्माण प्रभारी
राहुल शर्मा कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी रक्षा क्षेत्र
आलोक तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी रेहड़ी पट्टरी
सुखपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी शिक्षा विभाग
नारायण सिंह यादव, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक रक्षा परिसंघ
घनश्याम त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी कृषि
कार्यक्रम में मंच का संचालन निवर्तमान जिला मंत्री केबी सिंह ने किया. प्रचार मंत्री वंशीबदन झा ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय मजदूर संघ आगरा क्षेत्र आगरा से संबद्ध सभी यूनियन के अध्यक्ष एवं मंत्री (सचिव) कार्यकारिणी के सदस्य होगे. भारतीय मजदूर संघ आगरा क्षेत्र आगरा की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 10 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश रोडवेज मजदूर संघ कार्यालय, ईदगाह बस डिपो में होगी.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....