RANCHI : जसमीत सिंह बिंद्रा (जेएस बिंद्रा) ने रांची मंडल के नये डीआरएम का पदभार संभाल लिया है. निवर्तमान डीआरएम प्रदीप गुप्ता से बिंद्रा ने पदभार लिया. बिंद्रा भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर डिवीजनों में वह ऑपरेटिंग और कॉमर्शियल में विभिन्न अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं. चक्रधरपुर में सीनियर डीसीएम रहते जेएस बिंद्रा के कार्यकाल को आज भी कॉमर्शियल विभाग के रेलकर्मी याद करते है.
इसके अलावा जेएस बिंद्रा ने कोयला मंत्रालय में निदेशक और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड एमसीएल और सिंगरेनी कोल कंपनी लिमिटेड एससीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल रहे. उन्हें रेलवे बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्य के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
रेलवे के अलावा जेएस बिंद्रा ने केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों की भी जिम्मेदारी निभायी. वे दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीएम) के रूप में कार्यरत रहे. यहां उन्होंने दूरगामी सिस्टम सुधार और नवाचारों को लागू करने में अहम भूमिका निभायी है. इससे सिस्टम में पारदर्शिता, दक्षता और प्रभावशीलता में वृद्धि दर्ज की गयी है.
निर्वतमान डीआरएम प्रदीप कुमार गुप्ता को दक्षिण मध्य रेलवे में मुख्य ब्रिज अभियंता के पद पर स्थानांतरण हुआ है. जेएस बिंद्रा 14 साल बाद झारखंड लौटे है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्टेशनों के विकास पर यात्री सुविधाओं पर फोकस करने की बात कही.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT