बालासोर से 15 किलोमीटर आगे घटी घटना, आरपीएफ स्कॉट पार्टी और गार्ड की सतर्कता से टला हादसा
रेल हंट ब्यूरो, खड़गपुर
नई दिल्ली से भुनेश्वर जा रही 22812 राजधानी एक्सप्रेस के रेयर पावर बोगी में आग लग जाने से शनिवार दोपहर 11 मई को एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के पिछली पावर जनरेटर बोगी में लगभग 12:30 बजे धुआं और आग की लपटें निकलती दिखाई दी . इसके बाद ट्रेन को 12.48 बजे खंटापाड़ा स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 247/50 पर रोका गया. एहतियात बरतते हुए तत्काल पावर जनरेटर बोगी को ट्रेन से कट कर अलग कर दिया गया है. हालांकि तब आग की लपटे तेज हो चुकी थी. सूचना मिलते ही पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. अभी राजधानी एक्सप्रेस खाटापाड़ा स्टेशन पर खड़ी है.
आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी के सब इंस्पेक्टर डीपी सिंह ने बताया कि आग लगने से किसी तरह यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बालासोर स्टेशन पास करने के कुछ देर बाद ही ट्रेन के जनरेटर कार से धुआं निकलता देखा गया था. धीरे-धीरे यह आग में तब्दील हो गया और ट्रेन की रफ्तार के साथ आग बढ़ती गयी. आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी और गार्ड में पहले धुंआ निकलता देखा. इसके बाद ट्रेन को रोककर तत्काल जनरेटर कार को अलग किया गया और अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण जनरेटर कार को अलग किये जाने के बाद लगभग तीन बजे ट्रेन को भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया है. आग से जनरेटर कार पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग क्यों लगी इसकी जांच की जा रही है.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....