आगरा. लोको पायलट नेत्रपाल सिंह को आगरा मंडल उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. मंडल मंत्री बंशी बदन झा ने जारी बयान में बताया है कि 26 अक्टूबर को मंडल कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति ने नेत्रपाल सिंह का चयन अध्यक्ष के रूप में किया गया है. इस बैठक में हरि बल्लव दीक्षित, शतानंद पांडेय, अंशुल गर्ग, शैलेंद्र देवा, डीके त्यागी, एसडी पांडे, अर्जुन सैनी, रामपाल सिंह आदि मौजूद थे. सभी ने सर्वसम्मति से नेत्रपाल के नाम पर सहमति जतायी.
इसके बाद उनके अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी. पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश अवस्थी के त्यागपत्र देने के बाद से यह पद हरिबल्लव दीक्षित संभाल रहे थे. आसन्न रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर संघ ने अपनी गतिविधियों को तेज करते हुए रिक्त पद पर नेत्रपाल सिंह का चयन कर जोनल पदाधिकारियों को इसी सूचना भेज दी है. नेत्रपाल सिंह को अध्यक्ष बनाये जाने पर संघ के सदस्यों ने बधाई दी है और यह उम्मीद जतायी है कि उनके नेतृत्व में संघ आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगा.