- पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने मातृ शक्ति सम्मेलन का किया आयोजन, महिला कर्मचारियों का बढ़ाया हौसला
GORAKHPUR. पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ (मुख्यालय मंडल गोरखपुर) के द्वारा 11मार्च 2024 की दोपहर मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन प्रेम कार्यालय में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यालय मण्डल/महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती. संम्पा बनर्जी और संचालन संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रीता मिश्रा ने किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सत्या पांडे और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीमा शाही मौजूद थी. उनका स्वागत संचालक रीता मिश्रा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संम्पा बनर्जी प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती सर्वेश सिंह और प्रकोष्ठ संगठन मंत्री अनीता कश्यप ने किया.
सम्मेलन में पूर्व महापौर महानगर गोरखपुर डाॅक्टर सत्या पांडे ने कहा कि एक कर्मचारी महिला दोहरी जिम्मेदारीको निभाती है. सरकारी कार्य और पारिवारिक कार्य अच्छे करने के बावजूद पुरुषों द्वारा उसकी सराहना नहीं की जाती. भोजन जरा सा नमक कम या ज्यादा हो जाय तो तुंरत शिकायत हो जाती हैं .फिर भी हर महिला कार्य और अपने परिवार के भलाई के लिए प्रयासरत्त रहती हैं. यह उसकी प्रबल आंतरिक शक्ति के कारण होता है. हमको अपने इस शक्ति को बना कर रखने जरूरी है.
मातृ सम्मेलन में उपस्थित महिला कर्मचारी
डाॅक्टर सीमा शाही ने कहा कि चुकीं हम डाक्टर के पेसे से जुड़े है जहां लड़की पैदा होने पर लोग निराश होते और किसी उसकी देखभाल गंभीरता से नहीं लेते हैं फिर ज्यादेतर लड़किया ठीक भी हो जाती परन्तु यदि लड़का पैदा हुआ और उसकी हालत गंभीर हुई तो लोग आसमान सर पर उठा लेते हैं. हम सबको इस सोच को बदलने की जरूरत है.
कार्यक्रम श्रीमती अंजना लाल श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव ने गीतों से समां बाध दिया. मातृ शक्ति सम्मलेन में शिवानी एवं शिवम पांडे मैक्स लाइफ ने भी अपने विचार रखे. भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख ने कहा कि कार्यालय में कार्य कर रही महिलाओ के लिए कुछ सुविधाएं है लेकिन जिन महिला कर्मचारियों ट्रैक मेंटेनेंस पर पुरुषों के साथ लगा दिया जाता है उनकी समस्याओं पर विचार करने की जरूरत है. पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ इसके निदान के लिए प्रयासरत है.
महामंत्री बजरंगी दूबे ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और सम्मेलन में आयी सभी महिला कर्मचारियों का स्वागत और अभिनन्दन किया उनके एक गीत भी गाया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिला कर्मचारियों के साथ साथ महामंत्री बजरंगी दूबे, राष्ट्रीय मंत्री जे पी गुप्ता, केंद्रीय पदाधिकारी अजीत कुमार शाही, अभय कुमार सिंह, कामेश्वर दुबे PRSS पेंशनर्स समिति के अवधेश श्रीवास्तव, वाल्मीकि शर्मा, मंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव, श्रीकांत सिंह, सुमित कुमार बोस, विनय श्रीवास्तव, मुन्ना लाल जायसवाल, आर सी राय, अजय कुमार, रंजिश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अजय कुमार यादव उपस्थित थे.