- एसएंडटी यूनियन ने चेयरमैन को दी नये साल की बधाई, समस्याओं पर की बात, मिला साकारात्मक आश्वासन
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन ने रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन वीके यादव को संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की जरूरत से अवगत कराया है. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने दो जनवरी को रेल भवन में चेयरमैन का स्वागत व अभिनन्दन किया. चेयरमैन को नये साल की शुभकामनाएं देने के बाद यूनियन ने बेबाकी से अपनी बात भी उनके सामने रखी.
रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मिलने के बाद यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वीके यादव एक सरल व्यक्तित्व वाले ईमानदार अधिकारी हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों प्रतिनिधिमंडल से मिलकर सरलता का परिचय दिया और यह संकेत दिया कि सभी रेलकर्मी समान हैं और सबके साथ न्याय होगा. उन्होंने कहा कि संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी वर्षों से उपेक्षा के शिकार हैं और पिछले रेलवे बोर्ड अध्यक्ष आश्वनी लोहानी जी से बहुत आश्वासन भी मिला परन्तु अभी तक कुछ सकारात्मक नहीं हुआ है. संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है.
यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि रेलवे के दूसरे विभाग के कर्मचारियों को पुराने अध्यक्ष महोदय से काफी कुछ मिला परन्तु संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी बस दूसरे विभाग के कर्मचारियों को मिल रही है सुविधाओं का ही बखान करते रहे. अब इन परिस्थितियों में संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को नये अध्यक्ष वीके यादव से काफी उम्मीदें है. अगर चेयरमैन संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों का दर्द समझ सकेंगे तो सही रूप में उनके कार्यों का महत्व मिल सकेगा. कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग रिस्क अलाउंस तथा नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना को पूरा करने के लिए यूनियन अपनी मांग जारी रखेगा. इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय शंकर, राष्ट्रीय सहसचिव रेवती रमण, राघवेंद्र नारायण आदि मौजूद थे.