गोरखपुर. सलेमपुर से बरहज के बीच दो पैसेंजर ट्रेनों बरहजिया को भी चलाने की हरी झंडी दे दी है. सात फरवरी से ये ट्रेनें चलेंगी. आठ फरवरी से गोरखपुर से नरकटियागंज के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी भी रेलवे ने जारी कर दी है. हालांकि पैसेंजर ट्रेनें स्पेशल के रूप में ही चलेंगी. इनमें एक्सप्रेस का किराया लगेगा. जनरल टिकट पर यात्रा होगी. कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। यह पैसेंजर ट्रेनें कोविड की दूसरी लहर से निरस्त थीं.
05450 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर शाम 6.05 बजे प्रस्थान कर रात 10.37 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वापसी में 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर रात 11.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
05498 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर रात 10.45 बजे रवाना होकर भोर में 3.20 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वापसी में 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर सुबह 05.40 बजे रवाना होकर सुबह 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
गोरखपुर से कप्तानगंज, पनियहवा और नरकटियागंज रूट पर गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी है. 05450-05449 और 05498-05497 नंबर की ट्रेनों का संचालन आठ फरवरी से शुरू हो जाएगा. यह पैसेंजर ट्रेनें भी स्पेशल के रूप में ही चलाई जाएंगी. यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा. यानी, कम से कम 30 रुपये किराया लगेगा.