Murder of Female Railway Worker : समस्तीपुर में शुक्रवार 22 मार्च 2024 की शाम महिला रेलकर्मी मिनता देवी (48) की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है. वह मोकामा दरियापुर की रहने वाली थी. वारदात माधुरी चौक रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 13 की है. रेलवे यांत्रिक कारखाना में टैक्निशियन पति की मौत के बाद उसे अनुकंपा पर नौकरी मिली थी.
मिनता देवी बेटी के साथ अकेली रहती थी. बेटी कभी रेलवे क्वार्टर तो कभी नानी के यहां रहती थी. दिनभर मिनता देवी का कमरा नहीं खुलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कमरे में देखा कि मिनता देवी की गर्दन पर पीले रंग का शॉल लपेटा हुआ है. वह अर्द्धनग्न अवस्था में बेड पर पड़ी थी. बेड पर कुर्सी थी. वहीं टेबल पर दो मेडिकल दस्ताने भी मले. वहीं एक तार भी पड़ा था. पुलिस का मानना है कि तार से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है.
महिला अपनी बेटी के साथ ही रहती लेकिन आज उसकी बेटी नहीं थी. पड़ोसियों का कहना है कि बेटी अक्सर क्वार्टर पर आती थी लेकिन उसे आज किसी ने नहीं देखा. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टाया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. मेडिकल दस्ताना, तार जब्त कर पुलिस आगे की जांच कर रही.