Bulandshahr. मुरादनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से फिश प्लेटें खोल दिये जाने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया. कुछ समय बाद ही उसी ट्रैक से देरहादूर एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी. जिसे समय रहते रोककर बड़ा हादसा टाल दिया गया. बताया जाता है कि कुछ युवकों ने फिश प्लेट चोरी करते एक युवक को पकड़ा और पिटाई कर उसे स्टेशन मास्टर के हवाले कर दिया. देहरादून एक्सप्रेस के आने का समय हो चुका था, यदि थोड़ी देर और होती तो रेल हादसा हो सकता था.
पकड़े गये युवक से जीआरपी, आरपीएफ इंटेलिजेंस ब्यूरो(आइबी) और खुफिया इकाई (एलआइयू)की टीमें पूछताछ कर रही है. पकड़े गये युवक पर लूट और गैंगस्टर सहित तीन मामले दर्ज हैं. इस घटना के कारण देहरादून एक्सप्रेस पचास मिनट तक मुरादनगर स्टेशन पर रुकी रही जबकि सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया।
फिश प्लेटें खोलते पकड़ा गया युवक फुरकान अली बुलंदशहर के धमेड़ा अड्डा, थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है. वह मुरादनगर स्थित नूरंगज में अपने भाई के यहां रह रहा था. उसे मुरादनगर खंबा मार्ग स्थित दयानंद कॉलोनी निवासी शिवा, विजय और सचिन ने शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक के पास प्लेट खोलते पकड़ा था. उसे जेल भेज दिया गया है.
सिर्फ चार मिनट बाद गुजरने वाली थी देहरादून एक्सप्रेस
देहरादून एक्सप्रेस शुक्रवार को ठीक चार मिनट बाद उसी ट्रैक से होकर गुजरने वाली थी. बांद्रा से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस का समय आठ बजकर 59 मिनट का है, जबकि रेलवे स्टेशन मास्टर को फिश प्लेट निकालने की सूचना आठ बजकर 55 मिनट पर मिली. अगर कुछ मिनटों की देरी होती तो देहरादून एक्सप्रेस खुली पटरी से गुजरती और बड़े हादसे की आशंका बनती.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें