KHARAGPUR. आधुनिक एवं विकसित भारत राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभाने वाले रेल कर्मचारियों को रेलवे, स्तरीय बुनियादी सुविधा उपलब्ध करानें में विफल रहा है. उक्त बातें मुख्य अतिथि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने खड़गपुर मंडल कार्यालय में आयोजित द्विवार्षिक आम सभा सह मंडल कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव के अवसर पर कही.
सत्र 2024- 26 के लिए ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल कार्यकारिणी कमेटी के गठन हेतु रविवार को चुनाव कराया गया. चुनाव में गणेश प्रसाद शिवहरे मुख्य कार्यालय अधीक्षक को सर्वसम्मति से एक बार फिर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, खड़गपुर मंडल का सचिव चुना गया. मंडल कार्यकारिणी कमेटी के चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं. चुनाव अधिकारी एम वेणुगोपाल के पर्यवेक्षण में चुनाव कार्य पूर्ण हुआ.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ की खड़गपुर मंडल कमेटी
- मंडल अध्यक्ष- मुन्ना कुमार.
- कार्यकारी अध्यक्ष – संकू पुनीता
- सचिव – गणेश प्रसाद शिवहरे
- वरीय उपाध्यक्ष – मुकेश कुमार
- उपाध्यक्ष – विजय कुमार यादव
- मंडल सचिव – गणेश प्रसाद शिवहरे
- संयुक्त सचिव – देवाशीष चंदा, प्रसंजित कौर, संतोष कुमार, विश्वनाथ शर्मा, कुलेंद्र कुमार
- सहायक सचिव – धारणी कुमार साहू, प्रकाश चंद्रा, विनोद कुमार प्रसाद एवं सूरज कुमार यादव
- ट्रेजरर दिलीप कुमार शर्मा को एवं संजीव कुमार शर्मा को ऑडिटर चुना गया