Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

Breaking

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे
अपने नवजात बच्चे के साथ राहत का इंतजार करता एक यात्री
  • पटरी उतरे डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल हैं
  • मृतकों में अजीत कुमार सामल व पी विकास हैं जो राउरकेला के निवासी बताये जा रहे 

KOLKATTA.  झारखंड के  सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल हादसे में 18 डिब्बे पटरी से उतर गये. दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने और 20 के घायल होने की जानकारी आयी है. मृतकों में अजीत कुमार सामल व पी विकास शामिल हैं. दोनों राउरकेला के बताये जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तड़के 3.45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत, जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बो के पास हुई.

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे

मुंबई मेल दुर्घटना में मृतक

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रकाश चरण ने बताया कि एक मालगाड़ी के भी पटरी से उतरने की सूचना है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कहीं दोनों दुर्घटनाएं एक साथ तो नहीं हुईं. दुर्घटनास्थल पर मौजूद चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने दो लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने और पांच के सामान्य रूप से घायल होने की बात बतायी है.

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरेवहीं जिला उपायुक्त के अनुसार हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम मौके पर पहुंच रही है.  एसईआर प्रवक्ता के अनुसार तड़के 3.45 बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.

यह भी पढ़ें : BREAKING : झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे बेपटरी, कई यात्रियों के घायल होने की आशंका

इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है. घायलों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है. बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई. उन्होंने कहा, दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल है. अधिकारी प्रभावित यात्रियों की संख्या के बारे में पता लगा रहे हैं.

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे

आदित्य चौधरी, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर

उधर सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि यात्रियों को बस से चक्रधरपुर रेल जाया जा रहा है. वहां से एक ट्रेन तैयार रखी गयी है जो  यात्रियों को आगे की यात्रा पूरी करायेगी.

जनशताब्दी व इस्पात समेत कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले

अधिकारी के अनुसार दुर्घटना के मद्देनजर एसईआर ने मंगलवार को कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है. एसईआर ने एक बयान में बताया कि हादसे के बाद मुंबई, भुसावल, नागपुर, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, हावड़ा, शालीमार और खड़गपुर के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

गहरी निंद में थे यात्री, तेज आवाज के साथ मची चीख-पुकार 

लगभग पौने चार बजे थे. यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक एक तेज आवाज के बीच ट्रेन बुरी तरह हिलने लगी . कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए. लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे. जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए. सामान बिखर गया. दर्दनाक हादसे में बच्चों और बुजुर्गों की हालत देखकर रूह कांप उठी. बच्चें अपने माता-पिता से लिपटकर रो रहे थे. बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे. ट्रेन के अंदर चीख-पुकार और चीत्कार से पूरा माहौल चीख उठा. हादसे के बाद ट्रेन में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया था. यात्री समझ ही नहीं पा रहे थे कि अचानक क्या हुआ.

घायलों में चालक व टीटीई भी शामिल 

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे

घायल टीटीई अनिल

ट्रेन के लोको पायलट केवीएसएस राव, सहायक लोको पायलट ए अंसारी और गार्ड मो. रेहान को भी चोटें आयी है. केएसएस राव चक्रधरपुर रेल मंडल में तीन बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का पुरस्कार जीत चुके हैं. वहीं खड़गपुर मंडल के टीटीई के साहू, अनिल कुमार और  पासवान को भी चोटें आयी है.

हेल्पलाइन नंबर जारी 

हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं. लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

तस्वीरों में मुंबई मेल हादसा 

Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे

यह भी पढ़ें 

रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें 

लखनऊ में 100 लोगों की डायरेक्ट बहाली की सीबीआई जांच हो तो फंसेंगे कई अफसर, AIRF महामंत्री के बयान से मची हलचल

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...

रेलवे जोन / बोर्ड

NEW DELHI. रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव में दोनों फेडरेशन (AIRF/NFIR) फिर से केंद्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने में सफल रहे हैं. ...