Kolkatta: झारखंड में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस बेपटरी हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल भी हुए हैं. लेकिन अब जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक, जिस जगह ट्रेन हादसा हुआ, वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी थी. दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने इसका खुलासा किया है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने एएनआई को बताया कि सुबह करीब 3.39 बजे हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी. उसी दौरान हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ, हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित हुई है.
उन्होंने बताया कि मैं ट्रेन में खड़ा था, तभी अचानक मैं एकाएक गिर गया, उसके बाद एक के बाद एक बोगियां गिरने लगी. मैंने ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि ट्रेन बेपटरी हो गई है, सबसे बुरा हाल एसी कोच का था.
हादसे में दो यात्रियों की हुई मौत
हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं छह यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद तुरंत ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. रेलवे के अनुसार, 80 प्रतिशत यात्रियों को बस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया है. वहीं एक स्पेशल ट्रेन भी चलाया गया है. घायल यात्रियों को 50000 रुपए की आर्थिक मदद का भी रेलवे ने एलान किया है.
यह भी पढ़ें
- Mumbai Mail Accident : मुंबई मेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि, 20 घायल, 18 डिब्बे पटरी से उतरे
- Mumbai Mail Accident ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें