रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने भी डायरेक्ट कोटा के लिए जारी किया आदेश
मुगलसराय. रेलमंडल ने रेलवे बोर्ड के नये दिशानिर्देश के अनुसार विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए बहाली निकाली है. मासिक पारिश्रमिके के आधार पर पूर्व के कर्मचारियों का नियोजन किया जायेगा. कार्मिक विभाग से जारी सूचना के अनुसार वह कर्मचारी जो 60 साल की आयु में 31.1.19 या इससे पूर्व सेवानिवृत्त हुए है और संरक्षा संबंधित सेवानिवृत्ति योजना मसनल एसआरआरआरएस और एलएआरएसजीइएसएस के अंतर्ग नहीं आते हो उनका नियोजन विभिन्न पदों पर किया जायेगा. बताया जाता है कि बहाली लगभग 11 सौ पदों के लिए होगी इसमें सर्वाधिक संख्या ट्रैकमैन की 563 है.
बहाली के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की संख्या का भी खुलासा किया गया है. इसमें इंजीनियरिंग, कामर्शियल, विद्युत, यांत्रिक, संकेत व दूरसंचार, चिकित्सा, कार्मिक, लेखा, कर्षण आदि विभाग शामिल है. इससे पूर्व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी डायरेक्ट कोटा के तहत बहाली का आदेश जारी किया गया है. इसके लिए चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने तीन बिंदुओं पर दिशानिर्देश भी जारी किया है.