- रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को रेलवे स्टेशन की जर्जर स्थिति से कराया अवगत
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर सांसद अरुण कुमार सागर ने मंगलवार को रेल भवन नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने रेलवे से संबंधित लोगों की समस्याओं बताया. उन्होंने पुननिर्माण की मांग रखी.
सांसद ने रेलवे स्टेशन के बारे में बताया कि शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन की 25 प्रतिशत आबादी मुख्य द्वार की तरफ तथा शेष 75 फीसदी आबादी द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ है. वर्तमान में रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार की ओर संकरा और पतला रास्ता होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस वजह से मुख्य द्वार की तरफ आए दिन जाम की समस्या भी बनी रहती है. ठीक इसके विपरीत रेलवे स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग के द्वितीय प्रवेश द्वार माल गोदाम रोड की तरफ चौड़ा रास्ता एवं आवागमन की बेहतर सुविधा है. यदि रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ स्थानांतरित किया जाए और द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ तेल टंकी से लेकर ढाका ताल रेलवे कॉलोनी तक सड़क का चौड़ीकरण एवं पुननिर्माण कार्य कराया जाए, तो जिले के लोगों को रेलवे की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से रेलवे संबंधित समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग की है. सांसद ने चेयरमैन से मिलने के बाद जानकारी ट्वीट कर दी है.
इसके अलावा सांसद ने कहा कि नगर विधानसभा में गर्रा फाटक से ककरा होकर शाहबाजनगर तक और मोहल्ला बाला तिराही से केरूगंज होते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज के पीछे तक रेलवे लाइन बिछी हुई है. जिस पर पिछले 40 वर्षों से ट्रेनों का आवागमन बंद है. इस रेलवे लाइन पर रोड निर्माण के लिए पूर्व में भी अवगत कराया गया था. बताया कि इस रेलवे लाइन पर नगर निगम रोड निर्माण करवाना चाहता है, जिसका मालिकाना हक रेलवे का ही होगा. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर नगर निगम के माध्यम से रोड निर्माण को स्वीकृति प्रदान होने से लोगों को जाम की समस्याओं से भी निजात मिल सकेगी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व मिश्रिख सांसद अशोक रावत भी मौजूद रहे.
अमर उजाला