- 8 मार्च की सुबह टाटानगर से 8.15 बजे रवाना की गयी, रात 10.50 बजे बक्सर पहुंचेगी
- 9 मार्च की सुबह बक्सर से 3.30 बजे चलकर ट्रेन टाटानगर शाम 5.20 मिनट पर पहुंचेगी
JAMSHEDPUR. ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन 8 मार्च की सुबह सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रेलवे एआरएम, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत बड़ी संख्या में समर्थन मौजूद थे. सांसद ने 8.15 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया और इसके बाद मीडिया से बात की.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि हर स्तर पर लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले. टाटा-बक्सर ट्रेन सेवा का लाभ अब बिहार के दूर-दराज गांव तक पहुंचने वालों को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि रेलमंत्री से कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाने और नयी ट्रेन शुरू करने की मांग की गयी है जल्द ही उन पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन को लेकर भी प्रयास करने की बात कही.
रेलहंट ने रेलवे सूत्रों के हवाले से पहले ही यह खबर जारी कर दी थी कि टाटा-आरा सुपर एक्सप्रेस को होली से पहले ही बक्सर के लिए चलाया जा सकता है. इसकी अधिसूचना रेलवे ने 7 मार्च को जारी की थी.
यह भी पढ़ें : होली से पहले बड़ी राहत : 8 मार्च से बक्सर तक जायेगी टाटा-आरा एक्सप्रेस, समय जरूर जाने
18183 व 18184 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस का नया ठहराव बिहिया, डुमरांव और रघुनाथपुर में होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को बक्सर तक करने के अलावा उसके समय में बदलाव को लेकर मंथन चल रहा है. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. नयी जारी समय सारणी के अनुासर टाटा-आरा बक्सर सुपरफास्ट 8 मार्च को टाटानगर से सुबह 8.15 बजे रवाना होगी जो रात 10.50 बजे बक्सर पहुंचेगी. वहीं 9 मार्च की सुबह बक्सर से 3.30 बजे चलकर यह ट्रेन टाटानगर शाम 5.20 मिनट पर पहुंचेगी.
ट्रेन की समय-सारणी