Monkey terror at Izzat Nagar station. इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आतंक से बचने के लिए रेलवे ने किराया पर लंगूर मंगाया था. अब इसी लंगूर से यात्री पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. इस घटना के बाद से स्टेशन से लंगूरों को भी हटवा दिया गया है. वहीं लंगूर के हमले में घायल यात्री को अस्पताल ले जाना पड़ा. उसके कान में गहरा जख्म आया है.
बताया जाता है कि इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर आये दिन बंदर यात्रियों पर हमला करते रहते हैं. इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने कुछ दिन पहले ही लंगूर किराए पर लाया था. लेकिन अब उसमें एक लंगूर ने यात्री पर हमला कर उसका कान काट लिया. हंगामा होने पर लंगूर भाग निकला. लंगूर द्वारा यात्री का कान काटने की घटना चर्चा में है.
बरेली निवासी रामवृक्ष शहर आए थे. वह काम खत्म करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे. अचानक रेलवे स्टेशन पर लंगूर ने उनपर हमला कर दिया और कान काटकर भाग निकला. आसपास के लोगों ने रामवृक्ष को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां उसे भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. रामवृक्ष स्कूल में माली हैं. वह काम खत्म करके ही घर लौट रहे थे तभी यह घटना घटी.