जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करने आये चक्रधपुर रेलमंडल के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह ने कहा कि टाटानगर में स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और यहां अपराधिक घटनाओं में लगातार कमी आ रही है. वह यहां की व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट है. टाटानगर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे सीनियर कमांडेंट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान में तकनीक का इस्तेमाल आरपीएफ भी कर रहा है. अब जवानों की निगरानी गूगल मैपिंग से की जा रही है. इससे उनके कार्य क्षेत्र व लोकेशन का पता चलता रहता है.
शुक्रवार को टाटानगर पहुंचे ओंकार सिंह ने कहा कि अब पोस्ट प्रभारी के अलावा सीनियर कमांडेंट से लेकर आईजी तक किसी भी जवान के लोकेशन की मोनिटरिंग कर सकते हैं. उनका कहना था कि इससे जवानों का मनोबल बढ़ेगा और वरीय अधिकारियों को पता रहेगा कि जवान कैसे कार्य निर्वाह कर रहे हैं. कोरोना को लेकर उत्पन्न तनाव और वर्तमान स्थिति पर सीनियर कमांडेंट ने बताया कि वर्तमान में आरपीएफ के अधिकारी व जवानों को टीका लगाया जा चुका है और अब जवानों को तनावमुक्ति के लिए योगा कराया जायेगा. इससे वह स्वस्थ मन व दिमाग से ड्यूटी निभा सकेंगे.
सीनियर कमांडेंट ने स्प्ष्ट किया कि आरपीएफ रेल सम्पत्ति के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इस दिशा में कोई कोताही नहीं बर्दास्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि टाटानगर में चोरी की घटनाएं घटी और लंबित मामलों में त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बिना वर्तमान प्रभारी संजय कुमार तिवारी का नाम लिया पोस्ट की व्यवस्था पर संतोष जताया. मालूम हो कि टाटानगर पोस्ट लंबे समय तक प्रभार में चला. लंबे अंतराल के बाद संजय कुमारी तिवारी की पोस्टिंग हुई तो उनके खिलाफ भी लंबी शिकायतों की फेहरिस्त आरपीएफ के जोनल मुख्यालय से लेकर दिल्ली मुख्यालय तक पहुंचा दी गयी है. वह अभी जांच के प्रक्रिया में है.
टाटा पोस्ट के निरीक्षण के बाद सीनियर कमांडेंट ने जवानों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निदान का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर सहायक कमांडेंट किशोर चंद्र नायक, पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.