मुगलसराय. इस्ट सेंट्रल रेलवे ने मालगाड़ी गार्ड वैन में सुविधा उपलब्ध कराने के साथ रेलकर्मियों को डयूटी में बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ब्रेक वैन गार्ड के कार्य कलाप में गुणात्मक सुधार लाने में सहायक होंगे. कालांतर में रेल के संरक्षा में भी इन उपायों से वृद्धि होगी. रेल कर्मियों के कार्य स्थल में सुधार से उनका मनोबल बढ़ेगा, परिणामस्वरूप रेल सेवा और यात्री सेवा में सुधार होगा.
मुगलसराय रेल मंडल में नए सुविधाओं के के साथ गॉड ब्रेक का परिचालन शुरू किया गया है यह नई पहल है रेलकर्मी इसकी लंबे समय से डिमांड कर रहे थे. रेलवे की मान्यता मजदूर संगठन लंबे समय से गॉड ब्रेक में सुविधाओं की मांग कर रहे थे. इस क्रम में यह एक महत्वपूर्ण पहल है इसका फायदा मालगाड़ी के लंबे परिचालन अवधि में ऑन ड्यूटी गार्ड को मिलेगा. नये गार्ड वैन में टॉयलेट, वाश वेशिन के साथ बैठने की बेहतर व्यवस्था और सोलर पैनल के जरिय बिजली के साथ प्रकाश व पंखों की व्यवस्था की गयी है. इसकी मांग लंबे समय से रेलवे के दो फेडरेशन कर रहे थे. इसे प्रायोगिक तौर पर इस्ट सेंट्रल रेलवे में शुरू किया गया है.