KHARAGPUR. SER के खड़गपुर मंडल में बुधवार 29 नवंबर को रेल प्रशासन ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर संरक्षा तैयारियों को जांचा. इस दौरान आपदा प्रबंधन तैयारियों की जांच की गयी और इसमें एनडीआरएफ टीम के समन्वय से मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल खड़गपुर डिवीजन के नीमपुरा यार्ड में आयोजित किया गया था.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया टीम (एनडीआरएफ) और खड़गपुर रेलवे ने संयुक्त रूप से ऐसी स्थितियों के दौरान कर्मचारियों की तैयारियों और कौशल स्तर की जांच करने के लिए बचाव अभियान ड्रिल का आयोजन किया.
आपदा प्रतिक्रिया दल का नेतृत्व वरिष्ठ डीएसओ/केजीपी अमित कुमार ने किया. अभियान में वाणिज्यिक, एसएंडटी, ऑपरेटिंग, मैकेनिकल, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आरपीएफ, नागरिक सुरक्षा, सुरक्षा और एनडीआरएफ की टीमों ने भाग लिया. समूह ने ऐसी आपदा स्थितियों के दौरान जीवन और सामान की सुरक्षा पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया.
इसमें मेडिकल सेवा, पूछताछ सहयोग बूथ, प्राथमिक चिकित्सा बूथ, अनुग्रह भुगतान बूथ बनाये गये थे. सुबह करीब 11.30 बजे डीआरएम कार्यालय, खड़गपुर से हूटर बजाया गया. इसके बाद दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल वैन को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया. कर्मचारियों की टीम ने जल्द राहत कार्य शुरू कर दिया. क्षतिग्रस्त डिब्बों के अंदर डमी रखी गईं. पूरी ड्रिल पूरी होने के बाद डीआरएम खड़गपुर ने कार्रवाई को मॉक ड्रिल बताया.
प्रेस विज्ञप्ति