रेलहंट ब्यूरो, हैदराबाद
हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर्नूल इंटरसिटी ट्रेन को एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. कर्नूल इंटरसिटी ट्रेन में तकनीकी खराबी आने पर स्टेशन के एक ट्रैक पर खड़ी की गई थी. इस बीच, फलकनुमा से काचीगुड़ा के लिए रवाना हुई एमएमटीएस ट्रेन उसी ट्रैक पर आकर इंटरसिटी ट्रेन को टक्कर मार दी. इससे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री सकते में आ गए. हालांकि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल लोगों में एमएमटीएस के ड्राइवर की हालत चिंताजनक है, जबकि दो अन्य को गंभीर चोट आईं, जबकि छह अन्य को मामूली चोटें आई है. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस और अधिकारी राहत कार्य में जुट गए हैं.
केबिन में फंसा ड्राइवर
तेज रफ्तार के साथ आई एमएमटीएस ट्रेन के स्टेशन के एक ट्रैक पर खड़ी इंटरसिटी ट्रेन को टक्कर माने से एमएमटीएस का केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. एमएमटीएस के चालक और कैबिन में फंस गया, जिसे निकालने के लिए एनडीआरएफ के लोग जुट गए हैं. एमएमटीएस के कुछ कोच पटरी से उतर गए हैं. यात्रियों ने यह कहते हुए अधिकारियों की खिंचाई की कि एक ट्रैक पर किसी ट्रैन के खड़ी करने के बाद उसी ट्रैक पर दूसरी ट्रैन को कैसे सिग्नल दे सकते हैं. उनका कहना था कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही यह घटना घटी है. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सुबह के वक्त हादसा होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के प्रति यात्रियों ने असंतोष व्यक्त किया. ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आ जाने से यात्रियों को दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ा।