Ghaziabad. ट्रेनों में चोरी व गुम मोबाइलों का उपयोग विभिन्न राज्यों में किया जा रहा था. चेारी की सूचना पर गाजियाबाद रेल पुलिस ने बड़ा अभियान चलाकर 18 लाख मूल्य के लगभग 85 मोबाइल फोन बरामद किया है. अब इन मोबाइल फोन को उनके वास्तविक दावेदारों को सौंपा जा रहा. लोग लंबे समय बाद फोन वापस पाकर रेल पुलिस का आभार जता रहे हैं.
पुलिस के अनुसार जनवरी से मई तक 300 मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद टीम बनाकर अभियान चलाया गया इसमें पुलिस ने 10 राज्यों से 18 लाख के 85 फोन जब्त किया.
गाजियाबाद जीआरपी के डिप्टी एसपी सुदेश गुप्ता ने बताया की अन्य फोन की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह फोन बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में चल रहे थे.
पुलिस ने करीब 18 लाख रुपए के 85 बरामद फोन को उनके वास्तविक दावेदारों को सौंपने का काम शुरू कर दिया है. रविवार को कई लोगों को फोन वापस किया. लापता फोन पाकर लोग खुश दिखे.