Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर मंत्री जी को ट्रेन पकड़ाने के लिए चालक रेलवे स्टेशन की एस्केलेटर पर SUV ले आया. हालांकि इसके लिए मंत्री जी का विलंब और बारिश को कारण बताया गया. जो भी हो घटना का वीडियो वायरल हो रहा और यह चर्चा का कारण बनने लगा है.
बताया जा रहा है कि मंत्री जी को ट्रेन पकड़नी थी. वह विलंब थे और ट्रेन छूटने का समय हो चुका था. ऐसे में चालकर कार को रैंप से होता हुआ एक्सीलेटर तक ले आया. यह मंत्री थे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह. उन्हें बुधवार को हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से बरेली जाना था. ट्रेन चार नंबर पर आने वाली थी.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह
जिस समय मंत्री जी स्टेशन पहुंचे बारिश हो रही थी. मंत्री धर्मपाल सिंह को पोर्टिको से पैदल न चलना पड़े इसके लिए रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांग के बने रैंप पर चढ़ाते हुए कार को चालक सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक पहुंचा दिया. अब अचानक यह दृश्य देखकर यात्रियों का चौंकना स्वाभाविक था.
जब नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ने पर उतारु हो जाये तो आम यात्रियों को किस गलती के कानून का पाठ पढ़ाया जाये. स्टेशन में कार देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. मजे बात यह कि मत्री के चले जाने तक कार वहीं रुकी रही. इस रास्ते पर सिर्फ पैदल यात्रियों को ही जाने की छूट है.
ऐसे में नियम तोड़ने वाले मंत्री जी पर आरपीएफ मंत्री जी और उनके कुनबे के लिए क्या जुर्माना व सजा तय करती है. कारण चाहे जो भी हो ट्रेन छूटने के नाम पर स्टेशन पर कार लेकर चले जाने को किसी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता है. यह सब सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है जिसके आधार पर आरपीएफ को कार्रवाई तय करनी है.