चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा से मिलकर रेलवे मेंस कांग्रेस के नेताओं ने रेलवे कॉलोनियो के रखरखाव के लिए प्लान हेड 64 से फंड का आवंटन मांगा. यह फंड पिछले आठ माह से लंबित होने के कारण कालोनियों में रख-रखाव कार्य बाधित हो रहा है. जीएम चक्रधरपुर रेलमंडल के दौरे पर आये थे. मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में नेताओं ने जीएम के सामने यह मांग उठायी कि 100 वर्षो से ज्यादा समय वाले टाइप वन आवास को कॉन्डम घोषित कर रेलकर्मियों के लिए आधुनिक मल्टीस्टोरी आवास का निर्माण कराया जाये. जिन स्टेशन पर कर्मचारियों को आवास की सुविधा नहीं है उन्हें आवास भाता का लाभ मिले तथा ब्रांच लाइन में ट्रांसफर आने वाले कर्मचारियों के लिए बैरेक और मेस के निर्माण की मांग भी की गयी.
मेंस कांग्रेस ने महाप्रबंधक से 10% इंटैक्ट कोटा के तहत शिक्षित ग्रुप डी कर्मचारियों को ट्रैक मेंटेनर से अन्य विभागों के रिक्त पदों में जाने अवसर प्रदान करने कि मांग की. मेंस कांग्रेस ने जीएम से अनुरोध किया कि चक्रधरपुर मंडल के वातानुकूलित विभाग में नए ट्रेनों को रख-रखाव और ट्रेनों का अनुरक्षण के लिए नए पदों का सृजन किया जाए. मेंस कांग्रेस ने जीएम के सज्ञान में माइक्रोवेव विभाग के टेलीकॉम में विलय का मामला लाया और कहा कि कर्मियों की वरीयता में सुधार किया जाये. मेंस कांग्रेस ने महाप्रबंधक से रनिंग कर्मचारियों का कोचिंग लिंक का मामला उठाते हुए मांग कि कि ज़ोन के सभी चारो मंडलो में कोचिंग और गुड्स के प्रमोशन की विसंगतियों को दूर कर बराबर कोचिंग लिंक का प्रावधान हो. मेंस कांग्रेस ने महाप्रबंधक से कोल्हान के सबसे पुराना सिनी वर्क शॉप को बंद करने के प्रसाशनिक आदेश पर पुनः विचार करने कि मांग की.
जीएम से मिलने वाले मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय उपाध्यक्ष आरएम राव, शाखा सचिव आरके मिश्रा, रीना साहू, बबीता डे, सीजे माइकल, आरके पांडेय, संजय सिंह, सुभाष मजूमदार, दीपक कुमार, वाई एस राव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....