पटना. पटना से बक्सर एवं मोकामा से दानापुर के बीच दिनांक 22 अक्टूबर से मेमू पैसेंजर का परिचालन शुरू हो गया है. दोनों स्थानों के बीच एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिलहाल किया जा रहा. इसके अलावा देश के अन्य कई हिस्सों में रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन स्थानीय जरूरतों के अनुसार शुरू कर दिया है.
ये ट्रेनें चलेंगे
1. 03217 मोकामा-दानापुर मेमू स्पेशल – 63217 मोकामा-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल पूर्व के समय व ठहराव के अनुसार चलेगी. मोकामा से 06.05 बजे खुलकर 09.45 बजे पैसेंजर दानापुर पहुंचेगी.
2. 03218 दानापुर- मोकामा मेमू स्पेशल – 63218 दानापुर मोकामा मेमू पैसेंजर दानापुर से 17.55 बजे खुलकर 21.30 बजे मोकामा पहुंचेगी.
3. 03261 पटना-बक्सर मेमू स्पेशल – 63261 मेमू पैसेंजर पटना से 18.30 बजे खुलकर 23.45 बजे बक्सर पहुंचेगी.
4. 03262 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल – 63262 मेमू पैसेंजर बक्सर से 04.55 बजे खुलकर 08.55 बजे पटना पहुंचेगी.